सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत दूसरा जख्मी
बिक्रम :- थाना क्षेत्र के करसा गाँव के समीप एक ऑटो रिक्शा व बाइक में सीधी टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के क्रम में एक की मौत हो गई । मृतक की पहचान करसा गांव निवासी कृष्णा कुमार ( 55 वर्ष) के रूप में की गई है। दूसरा जख्मी उसी गाँव के राम कुमार के रूप में हुई है। मृतक कृष्णा यादव के भाई बिक्रम नगर पंचायत ट्रैक्टर चालक सत्येंद्र यादव ने बताया कि उसके बड़े भाई व राम कुमार बहन के ससुराल परडियावां से मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा पहुँचा कर लौट रहे थे उसी क्रम में दुर्घटना हो गई।बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पोर्समॉर्टम के बाद उसके परिवारवालों को सौंप दिया गया है। शव के आते ही उसके घर में कोहराम मच गया है।