Breaking Newsदेशपटनाबिहार
दुर्घटना -नौ की मौत, पटना से गुवाहाटी जाते हुए बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त।
पटना, अभी की बड़ी खबर, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से डी रेल हो गई है। इस हादसे में तीन यात्रीयो की मौत हो गयी है एवम कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी तभी जलपाईगुड़ी के पास ट्रेन पटरी से डिरेल हो गयी। इस हादसे मे ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गयी। गुआहाटी बीकानेर एक्सप्रेस 15633 की 12 बोगियां डिरेल होने से कई यात्री घायल है जिनका प्राथमिक उपचार जारी है।
रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुचने को निकल पडे है।
कुणाल भगत