Breaking Newsदेशपटनाबिहारमुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय ने उन्नति के नए आयाम छुए हैं- कुलपति

इस अवसर पर मानविकी के संकायाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार ठाकुर को विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर एवम पी एच डी की पढ़ाई शुरु करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मनित किया गया।

मुंगेर :- मुंगेर विश्वविद्यालय का पांचवा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आरडी एंड डीजे कॉलेज सभागार में कुलपति प्रो श्यामा राय की अध्यक्षता में हुई। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री विमल जैन थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद की छात्राओं ने मनोरम प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मानविकी के संकायाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार ठाकुर को विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर एवम पी एच डी की पढ़ाई शुरु करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मनित किया गया। एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया गया। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विश्वविद्यालय में संकायों में टॉप करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि पद्मश्री विमल जैन ने धन्यवाद प्रकट करते हुए अपने छात्र जीवन को याद करते हुए शिक्षा के अनुभवों को साझा किया, अद्भुत अनुभव को बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने पूर्व कॉलेज से आज बहुत भावविभोर हो रहा हूं। उन्होंने अपने सभी गुरुजनों को अभिवादन ज्ञापित किया और अपने कार्य काल को संबोधित करते हुए आज के युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया।नई वैज्ञानिक आधार को भी आगे आने वाली चुनौतियां और योग्यता को प्रगाढ़ करने को कहा ।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो श्यामा राय ने कहा कि पिछले एक साल में मुंगेर विश्वविद्यालय ने उन्नति के नए आयाम छुए हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों समेत सभी अंशधारकों का अपेक्षित सहयोग रहा है। स्नातकोतर विभागों की स्थापना एवं पीएचडी एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया का क्रियान्वयन विश्वविद्यालय के एकेडमिक विकास की गति को प्रदान करने वाले कदम उठाए गए हैं। पांच जिलों में फैले इस विश्वविद्यालय कि एक बडी समस्या मानव संसाधन की कमी है। हालांकि लंबे समय से लंबित अतिथि शिक्षकों की नियुक्ती की पूर्णता ने महाविद्यालयों में नियमित कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान किया है। अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया भी कार्यान्वयन के दौर में है इससे शिक्षकेतर कर्मियों की कमी भी शीघ्र ही पूरी होने की संभावना है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की थर्ड ग्रेड में प्रोन्नति की जा चुकी है एवं शीघ्र ही शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय के लिए भूमि का अधिग्रहण, सीनेट/सिंडिकेट में शिक्षक, शिक्षकेतर एवं छात्रों के प्रतिनिधत्व हेतु चुनाव, सत्र नियमित होते ही छात्र संघ का चुनाव, दीक्षांत समारोह का आयोजन पर भी विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है।

कुलपति ने इस बात पर हर्ष प्रकट किया कि जल्दी ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन करने जा रहे हैं जो छात्रों के लिए शोध के नए रास्ते उपलब्ध कराने में सहायक होगा। किसी विश्वविद्यालय के संचालन, शिक्षण अथवा प्रशासन का अंग होना अपने आप में गौरवपूर्ण अनुभव होता है और हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हम इस व्यवस्था के अंग हैं। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य रूप से सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो प्रभात कुमार, मानविकी के संकायाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार ठाकुर, विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो ओपीएस गोपालन, डीएसडब्ल्यू डॉ अनूप कुमार, वित्त पदाधिकरी कुलानुशासक डॉ देवराज सुमन, नोडल पदाधिकारी डॉ अमर कुमार की उपस्थिति रही। स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का संचालन डॉ कृपाशंकर पांडे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पीआरओ डॉ. प्रिय रंजन तिवारी ने किया। कार्यक्रम के समायोजन में उपकुलसचिव डॉ अंशु कुमार राय, डॉ प्रभाकर पोद्दार, मुनींद्र कुमार सिंह, सुमंत कुमार एवं सौरव सांडिल्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लाल मोहन महाराज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *