पटना: आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण कराने वाले 3 गिरफ्तार

पटना :- पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और आवास बोर्ड को कहा कि अगर कोई व्यक्ति रोक के बावजूद किसी तरह का नया निर्माण करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई करें. एक तरफ आवास बोर्ड के जमीन पर सूत्रों की माने तो दीघा पुलिस के साठ गांठ पर कई दर्जनों अवैध निर्माण कराया जा रहा तो, वही राजीव नगर थाना की पुलिस और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को संयुक्त छापेमारी की है। छापेमारी में राजीव नगर रोड नंबर 6 में आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, राजीव नगर थाना क्षेत्र में राजीव नगर रोड 6 में हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध मकान निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस को दी थी। राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध कुछ लोग राजीव नगर के विवादित जमीन पर मकान निर्माण बना रहे है। हाउसिंग बोर्ड और राजीव नगर थाना की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अज्ञात जमीन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
वही, राजीव नगर में हाउसिंग बोर्ड के जमीन पर किसी प्रकार के कोई निर्माण पर पूरी तरह से रोक है। बीते वर्ष हाईकोर्ट ने राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। मामला कोर्ट में लंबित है। लेकिन इसी बीच कई जमीन ऐसे हैं जिसे भू माफियाओं ने अवैध तरीके से बेची है और जिन लोगों ने इसे खरीदा है। वह समय-समय पर उस पर निर्माण करने की कोशिश करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि जमीन पर उनका दावा और मजबूत हो।