शाहाबाद डीआईजी कार्यालय में झंडारोहण किया:-DIG उपेंद्र शर्मा

शाहाबाद डीआईजी कार्यालय में झंडारोहण किया:-DIG उपेंद्र शर्मा
डेहरी में गणतंत्र दिवस पर चहु ओर फहरा तिरंगा झंडा
पुलिस लाइन में परेड समारोह का हुआ आयोजन
डेहरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा झंडा फहराया गया। हलाकि कोरोना गाइडलाइन के कारण कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। शाहाबाद डीआईजी कार्यालय में डीआईजी उपेंद्र शर्मा ने झंडारोहण किया। परेड की सलामी लेने के उपरांत परेड में शामिल सभी प्लाटून कमांडर को पुरस्कृत करने की घोषणा डीआईजी ने की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन में एसपी आशीष कुमार भारती ने तिरंगा झंडे को सलामी दी। तथा जिला पुलिस बीएमपी, सैप और महिला बटालियन द्वारा किए गए परेड की सलामी ली। एसपी समेत डीएम धर्मेन्द्र कुमार तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात अपने संबोधन में एसपी ने कहा, कि भारत एक खूबसूरत और लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि वर्दी पहने के बाद पुलिस आम नागरिक से हटकर मानी जाती है। इसलिए वर्तमान सोशल मीडिया के जमाने में पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ कार्य करना चाहिए। ताकि वर्दी पर कोई दाग न लग सके। हालांकि पहले की अपेक्षा पुलिस विभाग में कई अमूलचूल परिवर्तन हुए हैं, बावजूद अभी भी कई सुधार बाकी है। हमें संविधान के दायरे में रहकर पुलिस की वर्दी का ख्याल रखते हुए पुलिस पब्लिक मैत्रेयी संबंध के साथ अपना कार्य करना है। बीएमपी स्टेडियम में कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली।
नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने झंडोत्तोलन किया। तथा अपने संबोधन में कहा, कि नप के इतिहास में पहली बार अपने कार्यकाल में करीब एक सौ करोड रुपए से अधिक के विकास कार्य नप क्षेत्र में हुआ है। और हां राज्य ही नहीं देश स्तर पर डेहरी नगर परिषद का नाम रौशन हुआ है। अनुमंडल पुलिस कार्यालय मे एएसपी नवजोत सिम्मी, अनुमंडल विधिक संघ कार्यालय में अध्यक्ष रमाकांत दुबे, नगर थाना में थानाध्यक्ष राजीव रंजन, मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, जीआरपी थाना में थानाध्यक्ष भरतराम, आरपीएफ पोस्ट पर इंस्पेक्टर रामबिलास राम, ईस्ट सेंट्रल रेल कर्मचारी यूनियन कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष विजय बहादुर, रेलवे सुरक्षा बल मैदान में सहायक मंडल अभियंता सुमन कुमार, डालमियानगर थाना में थानाध्यक्ष गौतम कुमार, सनबीम पब्लिक स्कूल पानी टंकी में सचिव राजीव रंजन सिंहा, कांग्रेस कार्यालय में नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, अभिनव कला संगम कार्यालय व कुशवाहा सभा भवन कार्यालय में अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाहा, नगर भवन में विधायक फतेह बहादुर सिंह, फिट एंड फाइन थाना चौक पर संचालक आसिफ करीम, कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष किसी भी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।