
ट्रैक्टर ने साईकिल सवार को कुचला,मौत
बिक्रम।
पालीगंज-बिहटा मुख्य पथ पर मंझौली गांव के समीप ट्रेक्टर चालक ने साईकिल सवार वयोवृद्ध को कुचल दिया।घटना गुरूवार की दोपहर की है।आसपास के ग्रामीणों की सहायता से जख्मी को बिक्रम पीएचसी में भर्त्ती कराया,जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत में पटना रेफर दिया।पटना एम्स में ईलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गयी।मृतक की पहचान चिंहुटा गांव निवासी 60 वर्षीय रामप्रप्न्न सिह के रूप में हुई है।पुत्र राम उदय सिह ने बताया कि पिताजी बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसा का शिकार हो गये।