देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,भेजा गया जेल
चोरौत/सीतामढ़ी।
थाना क्षेत्र के चोरौत पूर्वी पंचायत के अमनपुर महंथ बगीचा से साहरघाट जानेवाली सड़क पर होम डिलेवरी करने के आरोप में दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुआ है।चोरौत थाना के पुलिस के नेतृत्व में एएलटीपी टीम गुप्त सूचना के आधार पर अमनपुर महंथ बगीचा से साहरघाट जानेवाली सड़क पर शराब तस्करी एवं होम डिलेवरी करने के आरोप में सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव के बेचन मलिक के पुत्र पंकज मलिक एवं मधुबनी जिला के मधवापुर के विलटू मलिक के पुत्र कर्ण मलिक को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से नेपाल निर्मित देशी सौफी शराब 06 पीस बरामद हुआ है।थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने शराब जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।