Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग ड्राइवर जख्मी

बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग ड्राइवर जख्मी

समस्तीपुर।
गुरूवार को तड़के ताजपुर प्रखण्ड के मोतीपुर सब्जी मंडी से पश्चिम मोतीपुर गांव जाने वाली सड़क के सामने नेशनल हाईवे-28 पर समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बस पर पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर, बस ड्राइवर को गोली मारकर जख्मी कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति द्वारा पीछा कर बस रोकवाकर करीब पांच राउंड गोली चलाया गया. बस चालक सह हरिशंकरपुर बघौनी निवासी मो० आबिद को एक गोली लगी जिनका ईलाज चल रहा है. फायरिंग से बस यात्रियों में भगदड़ मच गया जिसे स्थानीय लोगों की सक्रियता एवं एकजुटता से और बड़ी घटना होने से बचा लिया गया.
दूसरी ओर इस घटना की ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों पर कारबाई एवं नगर परिषद क्षेत्र समेत प्रखण्ड एवं थाना क्षेत्र में बिगड़ती कानून- व्यवस्था की स्थिति सुधारने की मांग की है.
वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अस्पताल चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया. घटनास्थल पर भाकपा माले, राजद आदि दलों के कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *