73 वें गणतंत्र दिवस पर “रुकना नहीं सीखा… (काव्य संग्रह)” पुस्तक का विमोचन।।

73 वें गणतंत्र दिवस पर “रुकना नहीं सीखा… (काव्य संग्रह)” पुस्तक का विमोचन
दानापुर।
73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय दानापुर कैंट के प्रांगण में विद्यालय प्राचार्य एमएस अहमद के द्वारा विद्यालय में कार्यरत पुस्तकालय अध्यक्ष वैदेही कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक “रुकना नहीं सीखा… ( काव्य संग्रह)” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपनी दोगुनी खुशी व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में वैदेही कुमारी को विद्यालय का एक धरोहर मानते हुए उनकी पुस्तक “रुकना नहीं सीखा… ( काव्य संग्रह)” को जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मकता डालने वाली ऊर्जा का एक स्रोत बताया। पुस्तक के सरल शब्द एवं छन्द, जो मनुष्य के जीवन के सभी रंगों एवं भावों के महत्व को समाहित किए हुए हैं, स्वयं से स्वयं को परिचित कराने का एक अनोखा प्रयास बताया है। स्कूल प्राचार्य ने अपने अन्य शिक्षकगण को भी उनके दैनिक निर्धारित जिम्मेदारियों में से कुछ समय निकालकर अपनी रूचिकर रचनात्मकता को निखारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दोनों पारियों के उप प्राचार्य गणेश प्रसाद, गजेंद्र शर्मा , प्रधानाध्यापक सहित,कंप्यूटर शिक्षक जयकांत सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे।