Breaking Newsज्योतिषबिहार

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कच्ची कावंरिया पथ पर सात दिवसीय सेवा शिविर लगाया गया।

-आर० एस० कॉलेज एवम रामधनी भगत कॉलेज की ओर से लगाया गया सेवा शिविर

तारापुर,

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के अंत तक में भी श्रदालुओं की आस्था उमड़ रही है । जगह जगह पर सेवा शिविर का आयोजन अभी भी किया जा रहा है कांवरियों की मदद में सेवा शिविर में लोग निस्वार्थ भाव से अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।

इसी के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना मुंगेर विश्वविद्यालय के दो सेंटर – आर एस कॉलेज तारापुर एवम रामधनी भगत डिग्री कॉलेज संग्रामपुर की ओर से श्रावणी मेला में काँवरिया पथ पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया , जिसका उद्धघाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के एन०एस०एस० पदाधिकारी राहुल कुमार , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० उदय शंकर दास एवम प्रो० अजित कुमार ठाकुर के हाथों रिबन काट कर हुआ ।

कावंरिया पथ पर कांवरियो की सेवा में पानी , केला , सेब इत्यादि का वितरण किया गया और यह सेवा शिविर 05-08-2022 से लेकर 11-08-2022 तक चलेगी। वही शिविर की सहभागिता में महाविद्यालय के प्रो० सविता कुमारी , प्रो अशोक कुमार भगत, प्रो० पूर्णिमा गुप्ता , डॉ० ज्योति कुमारी , डॉ० शाहिद रजा जमाल,प्रो कुणाल भगत, प्रो विपुल, मनोज भगत ,नीरज एवं वनस्पति विभाग के लैब इंचार्ज संतोष चौधरी ,सूरज, प्रभाकर, नसीम, दयानंद, दीपक, राजीव रंजन एवं NSS के कर्मठ छात्र छात्रा मौजूद थे।

गौरव कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *