तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कांवरिया पथ पर कांवरियों की सेवा में फल और जूस पिलाया.
तारापुर,
अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर रंजीत कुमार ने मेला मित्र के सहयोग से कांवरिया पथ पर सभी कांवरियों की सेवा की और उन्हें फल और फलों का जूस देकर मानवता का परिचय दिया. उन्होंने कांवरियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तारापुर में मैं पदस्थापित हूं यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मैं कांवरिया की सेवा कर अपने को धन्य मान रहा हूं 105 किलोमीटर पैदल चलने वाले कांवरिया का कई संगठन के लोगों ने फल और जूस देकर सेवा किया है मेरी भी इच्छा थी कि मैं भी कांवरियों को फल और जूस देखकर सेवा करो इस मौके पर तारापुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार असरगंज के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार डीलर संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह और नंद कुमार कोषाध्यक्ष के अलावा कई मेला मित्र मौके पर मौजूद थे कांवरियों ने भी सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधा की काफी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि प्रशासन के तरफ से कांवरियों के लिए अच्छी व्यवस्था है हर बार की अपेक्षा इस बार हम लोगों को काफी सुविधा मिल रही है जो पहले नहीं मिल रही थी इसके लिए हम सभी का वरीय मुंगेर प्रशासन और तारापुर प्रशासन की प्रशंसा की।
जितेंद्र पाठक