Breaking Newsदेशपटनाबिहारमनोरंजनहेल्थ

काँवरिया पथ पर कुत्तो का आतंक, 60 काँवरियो व 10 ग्रामीणों को आवारा कुत्ते ने काट कर किया जख्मी।

-ग्रामीण व दुकानदार भी हैं शामिल

तारापुर,
कच्ची काँवरिया पथ पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा काँवरिया और ग्रामीण दुकानदार के लिए घातक साबित हो गया।

इसी संदर्भ में सोमवार के सुबह लगभग 5 बजे तकरीबन 06 दर्जन काँवरिया को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया । काँवरिया के साथ साथ ग्रामीण को भी कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया वही कुत्ते का काटना इतना भयानक था कि कुछ कावंरिया के पैर से खून के साथ माँस भी बाहर निकल गया था जो अत्यंत ही पीड़ादायक थी । वहीं हावड़ा से आये काँवरिया पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि मैं काँवर लेकर चला जा रहा था और मेरे पीछे से एक कुत्ते ने मेरे पैर में काट कर हमें जख्मी कर दिया । उसके बाद हमने यह सूचना कच्ची काँवरिया पथ पर लगाये गये अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र में दिया जिसके बाद हमें एक सुई देकर अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया गया वहीं काँवरिया ने कहा कि सरकार के सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं । कच्ची काँवरिया पथ रात के अँधेरे में विलिप्त हो जाती है काँवरिया दुकान के लाइट के सहारे चलती है और आये दिन कुछ न कुछ घटना घटती ही रहती है और हमारे जैसे तकरीबन 50-60 कावंरिया कुत्ते के काटने से जख्मी हुए हैं।वही अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर के उपाधीक्षक डॉक्टर बद्रीनाथ सिंह ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि हमें लगभग 5 बजे सूचना मिली कि कांवरियो को कुत्ते ने काट लिया है।

उसके बाद अस्थायी स्वास्थ केंद्र में रखे एन्टी रैबीज की सुई सभी स्वास्थ्य केन्द्र से एकत्रित कर काँवरिया को देने को कहा पर सुई कम रहने के कारण 12 कावरियों को धर्मराय में और 6 कावरियों को मौजमा के स्वास्थ्य केन्द्र में एन्टी रैबीज की वैक्सीन दी गयी और बांकी बचे काँवरिया को एम्बुलेंस के जरिये अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया गया जिसके बाद प्रभावित हिस्से को अच्छे से धोकर एन्टी रैबीज वैक्सीन सबको लगाया गया और दवाई देकर सभी को भेज दिया गया और अब सभी काँवरिया व ग्रामीण खतरे से बाहर हैं।

गौरव कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *