Breaking Newsपटनाबिहार

मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष, के सशक्त नेतृत्व में बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल में जारी अर्धवार्षिक तुलनात्मक अपराध विश्लेषण में मोतिहारी पुलिस का सराहनीय प्रदर्शन रहा

मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष,भा•पु•से• के सशक्त नेतृत्व में बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल में जारी अर्धवार्षिक तुलनात्मक अपराध विश्लेषण में मोतिहारी पुलिस का सराहनीय प्रदर्शन रहा है।

कुल संज्ञेय अपराध के जनवरी से जून 2021 की 6429 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 में 8213 मामले आए हैं। यह बढ़ोतरी इस लिहाज से ज्यादा हुई है, क्योंकि इस अवधि में मद्यनिषेध में पिछले वर्ष 1242 दर्ज मामलों की तुलना में इस वर्ष 2379 मामलें दर्ज किये गए। पुलिस की इस वर्ष शराब के विरुद्ध 17,220 सघन छापामारी के कारण पिछले वर्ष जनवरी से जून की *1501 गिरफ्तारी की तुलना में *इस वर्ष मद्य निषेध शीर्ष में अबतक कुल 2945 गिरफ्तारियाँ की गई।*

हत्या शीर्ष में जनवरी से जून 2021 की 73 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 में 72 मामले ही घटित हुए हैं। अतः तुलनात्मक रूप से हत्या की घटनाओं में कमी के साथ मोतिहारी पुलिस द्वारा कांडों का निरंतर सफल उद्भेदन भी किया गया है।

लूट-डकैती शीर्ष में जनवरी से जून 2021 की 72 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 में 83 मामले आए हैं। अधिकांश मामलों के सफल उद्भेदन के साथ पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध लगातार दबिश की जा रही है।

चोरी के जनवरी से जून 2021 की 929 मामलों की तुलना में मामूली वृद्धि हुई। जनवरी से जून 2022 में 983 मामले आए हैं। पुलिस लगातार निवारक उपायों के साथ आमलोगों को एतिहायत बरतने की अपील करती आयी है।

मोतिहारी पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से जून के बीच रिकॉर्ड कुल 6064 गिरफ्तारी करते हुए 71 आग्नेयास्त्र और 167 कारतूस बरामद किया है।

पुलिस की ससमय आसूचना, कार्रवाई एवं अभियान द्वारा कई बार अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरा गया है। अभियान लगातार चलाया जा रहा है, कृपया सूचना दें सहयोग करें।

एक जागरूक समाज में पुलिस बल अत्यंत प्रभावी तरीके से कार्य करता है। अतः सभी प्रबुद्ध जनों से मोतिहारी पुलिस अपराध मुक्त बापूधाम मोतिहारी के सपने को साकार करने के लिए सहयोग की अपील करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *