पटना में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 2 वर्षीय बच्ची को कुचला, घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत; गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक

पटना :- पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर गौरीचक थाना अंतर्गत शिवा चक गांव में मंगलवार की शाम घर के बाहर खेल रही 2 वर्षीय बच्ची को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल डाला। इस हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रेक्टर ड्राइवर को पकड़कर बंधक बना लिया और जमकर पिटाई के बाद उसे थाना के हवाले कर दिया। हालांकि गौरीचक थाना के प्रभारी दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गौरीचक थाना के एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के शिवा चक गांव में 2 वर्षीय बच्ची जिया कुमारी अपने घर के बाहर खेल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि इसी क्रम में उत्तर दिशा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल डाला। इस हादसे में बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा। ड्राइवर को भागता देख ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और बंधक बनाकर जमकर उसकी पिटाई कर दी।
वही, घटना की सूचना मिलने के बाद गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को लोगों से बचाकर अपनी गिरफ्त में ले लिया। गौरीचक थाना के प्रभारी दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।