Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना में तीन झोपड़ी में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट

पटना :- पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के खैरा टोला गांव में मंगलवार को खाना बनाने के क्रम में तीन झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा के कारण तीनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गई। झोपड़ी में रखे गए कई सामान के साथ नगद रुपए भी जलकर नष्ट हो गए। सूचना पाकर अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक तीनों झोपड़िया जलकर राख हो गई।

घटना के बारे में राजकुमारी देवी अपने झोपड़ी में खाना बना रही थी। इसी क्रम में गैस लीक होने से झोपड़ी में आग पकड़ लिया। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोग काफी मशक्कत करने लगे। इसके बावजूद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के 3 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस अगलगी में सुरेश पासवान, दीपू पासवान और राजकुमार देवी की झोपड़ियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि झोपड़ी में रखे गए कपड़ा, बर्तन और बक्से में रखे गए नगद रुपए भी यह सभी लोग बचाने में सफल नहीं हो सके।

इस मामले को लेकर परसा बाजार थाना प्रभारी संजय महुआर ने बताया कि गैस के सिलेंडर फटने की बात आ रही है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की झोपड़ी में आग लगी है, वह सभी मजदूर हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *