दोषियों की जल्द हो गिरफ्तारी; नहीं तो होगा सभी विद्यालय में तालाबन्दी :- टीईटी शिक्षक संघ
![](https://biharjanmat.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230404-WA0009.jpg)
मुंगेर :- टीईटी शिक्षक संघ ने मुंगेर जिले के टेटिया बम्बर प्रखण्ड इकाई के नवनियुक्त टीईटी शिक्षकों सहित विभिन्न विद्यालय प्रधान को कथित तौर से माओवादी लेटर हेड पर लिखकर एवं अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुरभाष संख्या -7292869985 से शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके व्हाटसप नम्बर पर पर्चा भेजकर तथा विद्यालय में पर्चा फेंककर 1,50,000 रूपये की लेवी माँग करने की तीखी शब्दों में कङी निन्दा करते हुए जिला प्रशासन से शीघ्रताशीघ्र कङी कारवाई करने का माँग किया है।
पीङीत नवनियुक्त टीईटी शिक्षकों एवं विद्यालय प्रधान के द्वारा टेटिया बम्बर थाने में समेकित रूप से लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कारवाई एवं जान-माल की सुरक्षा का गुहार लगाया गया है। खबर प्रेषित करने तक प्रथम दृष्टया रिपोर्ट दर्ज नही हो पाया है। पीङीत शिक्षकों के द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद भी प्रशासन के द्वारा एफआईआर दर्ज करने में विलंब समझ से परे है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने बताया कि टीईटी शिक्षक संघ का प्रदेश प्रतिनिधिमंडल डीजीपी बिहार से मिलकर संबंधित दोषियों की गिरफ्तारी एवं संलिप्त दोषियों के खिलाफ शीघ्रताशीघ्र कङी कारवाई करने को लेकर मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में गत वर्ष भी इस प्रकार के दर्जनों मामले सामने आये थे जिसमें माओवादी के नाम पर विद्यालय के शिक्षकों से रंगदारी की राशि माँग किया गया था परन्तु प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया जिसका परिणाम एकबार फिर से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है।
ध्यातव्य है कि नवनियुक्त टीईटी शिक्षकों को लेवी नहीं देने एवं प्रशासन को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी के साथ साथ घर से उठा लेने की धमकी एवं रास्ते में अनहोनी घटना घटित करने के धमकी से शिक्षकों में असुरक्षा एवं दहशत का माहौल व्याप्त है। शिक्षकों के द्वारा इस बाबत सूचना दिये जाने पर हवेली खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने प्रथम दृष्टया किसी असमाजिक अपराधी तत्व का करतूत बता रहें साथ ही जाँच कर शीघ्र कारवाई की बात बतायी है।
टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री राहुल देव सिंह ने बताया कि इस बाबत जिला पदाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी संलिप्त अपराधियों पर शीघ्रताशीघ्र कारवाई की माँग करेगा। कारवाई नहीं होने की स्थिति में जिले भर के टीईटी शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में तालाबन्दी किया जाएगा।