Breaking Newsछपरादेशपटनाबिहार

सारण में अनियंत्रित ऑटो 20 फीट गड्ढे में गिरी, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

सारण :- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए राम-जानकी पथ पर बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें चालक समेत सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी लालबहादुर ठाकुर का 34 वर्षीय पुत्र दीनानाथ ठाकुर, करपी लखनपुर गांव निवासी स्व मोहन मांझी का 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद मांझी,सिरसा गांव निवासी रामदेव महतो का 35 वर्षीय पुत्र संतोष महतो और मशरक थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव निवासी गोकुल गोस्वामी का 32 वर्षीय पुत्र गिरजा गोस्वामी के रूप में हुई।

वही, स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफ़र कर दिया गया।घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वे लड़कों के साथ रामनवमी की तैयारी के लिए डुमरसन गांव जा रहें थें। तभी सड़क पर चलते चलते पैसेंजरों से भरा ऑटो गढ़े में पलट गया। जिसमें सवार सभी घायल हो गए।

घायलों को मशक्कत कर ऑटो से बाहर निकाला गया।सभी घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। वहीं ऑटो में सवार पैसेंजर ने बताया कि ऑटो चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए ऑटो चला रहा था कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन को देख अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सभी घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *