सारण में पोखर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम

सारण :- सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में शौच के लिए गये युवक की पोखरें में डूबने से मौत हो गई । मृतक कि पहचान, हनुमानगंज गांव निवासी राजकिशोर शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप हुई, डूबे युवक को स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से पोखर से बाहर निकाला गया। आनन फानन में ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।
वही, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि प्रिंस दोस्तों के साथ खेतों की तरफ गया था। वहीं पर खेत में जेसीबी मशीन की मदद से खोदे गए गहरे पोखरे में पानी के लिए जाने के दौरान पैर फिसलने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। डूबने के बाद साथ गए लड़कों द्वारा हल्ला मचाये जाने पर आसपास के लोग दौड़ते हुए पोखर के पास पहुंचे।
जहां स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से शव को पोखर से बाहर निकाला गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में ले कर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने पहले ही मौत हो जाने की बात बताई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई हैं। मृतक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग 9 का छात्र था। इकलौते लड़के के मौत के बाद गावं में मातम छाया हुआ है।