Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति
प्रधानमंत्री के खिलाफ़ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान, तो नीतीश कुमार के DNA पर सवाल खड़ा करना क्या था: ललन
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 25 जुलाई 2015 के पीएम की टिप्पणी पर भाजपा नेताओं से माँगा जवाब

पटना :- बिहार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ़ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान है तो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा करना क्या था।
ललनजी ने ट्वीट किया है कि भाजपा के छोटका से लेकर बडका नेता सब पुरा मक्खन का कनस्तर लगा कर बोल रहे हैं कि ष्देश के आदरणीय प्रधानमंत्री के खिलाफ़ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान हैंष् मुझे तो हंसी भी आती है! हम उन्हें 25 जुलाई 2015 की याद कराना चाहते हैं जब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था, नीतीश कुमार जी किस वर्ग से आते हैं? जरा बीजेपी के नेता जवाब तो दें!