PATNA: गंगा नदी में स्नान के दौरान दो युवक डूबे, एक की मौत; दूसरे को SDRF की टीम ने बचाया

PATNA : पटना में गंगा नदी में ऊंचाई से छलांग लगाकर नहा रहे वाले दो युवक डूब गए। इसमें एक युवक की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरे को SDRF की टीम ने काफी मश्कत के बाद बचाया। यह घटना कच्ची दरगाह स्थित गंगा नदी के किनारे की बताई जा रही है। जिसमें प्रियांशु कुमार की डूबने से मौत हो गई, जिसका शव एसडीआरएफ दारोगा अशोक यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर बरामद किया है। नदी में डूब रहे दूसरे युवक निशांत कुमार को एसडीआरएफ ने डूबने के क्रम में बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
वही,मृतक युवक की पहचान न्यू बस स्टैंड बैरिया का निवासी प्रियांशु कुमार है, तो दूसरा युवक भूतनाथ निवासी निशांत कुमार है। यह दोनों युवक की आयु 20 से 25 साल बताई जा रही है। यह दोनों युवक 8 फीट की ऊंचाई से गंगा नदी में छलांग लगाकर नहा रहे थे। इसी बीच अचानक अचानक 15 से 20 फीट गहरे पानी में चले गए। जिसके बाद एक युवक मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, निशांत कुमार को एसडीआरफ ने बचा लिया।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि, गंगा नदी में 8 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर 20 से 25 युवक नहा रहे थे। इसी क्रम में दो युवक 15 से 20 फीट गहरे पानी में चले गए। इस घटना में प्रियांशु कुमार की मौत हो गई। वहीं निशांत को SDRF की टीम ने बचा लिया है। फिलहाल SDRF ने दोनों युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। मृत युवक के घर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।