Uncategorized

शेखपुरा में आग ने मचाई तबाही, 6 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख; बिजली की चिंगारी से लगी थी आग

शेखपुरा :- बड़ी खबर शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड से है। जहां अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार सहायक थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ससबहना गांव में आज 6 बीघा भूमि में लगे कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की चिंगारी से खेत में लगी फसल में आग लगी है। घटनास्थल पर उपस्थित किसानों ने कहा कि बस कुछ ही दिन के बाद फसल काटना था। लगभग 6 बीघा में लगे पके गेंहू का फसल का नुकसान हो गया। पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि छठ पूजा का माहौल होने के कारण गांव में डेकोरेशन का बॉक्स और लाउडस्पीकर लगा हुआ था। जिससे ग्रामीणों को तुरंत इसकी सूचना दिया गया।

वहीं ग्रामीणों ने ये खबर सुनकर सामन अहरी नामक खन्धे में गेहूं के खेत मे एकत्रित होकर ग्रामीणों ने ससमय आग पर काबू पा लिया । वहीं बहुत बड़े नुकसान होने से ग्रामीण किसान बच गये । गांव में आधा दर्जन किसानों के पके फसल गेहूं जल कर राख हो गया। घटना में गांव के इंद्रदेव प्रसाद,संजीत प्रसाद, कृष्णनंदन प्रसाद, राजीव प्रसाद, विनोद प्रसाद,अनिल प्रसाद, राजेश प्रसाद इन सभी किसानों का ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं। किसानों ने काफी मेहनत और पूंजी लगाकर खेती की थी। लेकिन उनकी फसलों का अनाज घर आने के बजाय जलकर राख हो गया।

इस तरह की घटना गत साल भी गांव के खंधा में घटी थी। माले के जिला नेता कमलेश कुमार मानव और जदयू नेता संतोष कुमार ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसानों को प्राकृतिक आपदा कोष से आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *