सारण में तेल निकालने वाली मशीन में बच्चे का हाथ कटा, सदर अस्पताल छपरा रेफर

सारण :- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा मठिया गांव में सरसो का तेल निकालने वाली मशीन में बच्चे का हाथ फसने से वह बुरी तरह से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी एक हाथ मशीन से कट जाने की वजह से गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया घायल की पहचान कवलपुरा मठिया गांव निवासी विजय प्रसाद का 8 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई।
वही, घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बच्चा खेल रहा था उसी दौरान बगल के पड़ोसी के साथ सरसों तेल निकालने वाली मशीन पर चला गया वहीं पर तेल निकालने के दौरान उनके हाथ में पहना गया कड़ा मशीन में फस गया और उसका एक हाथ उखड़ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।