पटना में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दर्जनों घर जलकर राख, कई जानवरों की झुलसने से मौत

PATNA : राजधानी पटना से सटे बिहटा में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण कई घरों में भीषण आग लग गई। इस घटना में कई जानवर की झुलसकर मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला बिहटा थानाक्षेत्र के कटेशर पंचायत के अमनाबाद महादेव डेरा गांव की है। जहां दोपहर उसवक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब बिजली के शार्ट सर्किट के कारण कई घरों में भीषण आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई लोगों का घर आग की चपेट में आ गया। वहीं इस घटना में कई जानवर की झुलसकर मौत हो गई है।
वही, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन दमकल की गाड़ियां मौके पर आती उसके पहले ही आग विकराल रूप ले चुका था और पूरे क्षेत्र उसके आवेश में समा चुका था। इस घटना में कई घरों में रखे अनाज, सामान, रुपए सभी जलकर बर्बाद हो गए। वहीं कई बच्चें भी इस घटना में घायल भी हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
बिहटा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया की क्षेत्र के कटेश्वर पंचायत के महादेव डेरा क्षेत्र में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली। तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दिया गया। जहां कई गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है। हालांकि इस घटना में कई जानवर की झुलस कर मौत हो गई है। साथ ही कई परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पीड़ित परिवार के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।