खगड़िया में गरीब रथ एक्सप्रेस से 286 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया :- खगड़िया जंक्शन पर रविवार को ट्रेन संख्या 12204 डाउन अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस से प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी यार्ड के समीप से सहरसा एएलटीएफ की टीम ने दो शराब तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर खगड़िया रेल पुलिस को सौंप दिया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर दिल्ली के बुरारी थाना क्षेत्र के जीरो नंबर गली अफगानी चौंक बरीजाबाद निवासी अहमद कलीम अख्तर के पुत्र अहमद अनवर अख्तर एवं सोनवर्षा निवासी सलाम चौधरी के पुत्र मो.सुल्तान के ट्रॉली बैग से 180 एमएल के मेगडॉल नंबर वन ब्रांड के कुल 286 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया और एलटीएफ की टीम ने मौके पर शराब जब्त करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में रेल थाना में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई में एलटीएफ सहरसा टीम के बालकृष्ण, ललित आदि थे।