
बेगूसराय :- बेगूसराय में चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक को फुलवरिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गढ़हरा डीह वार्ड 19 निवासी दोरिक पासवान के 32 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार एवं गढ़हरा कील वार्ड 19 नरेश शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ विक्की के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि बरौनी जंक्शन के रेलवे गुमटी संख्या 8 के पार दो युवक शराब की बोतलें बेच रहे हैं। इसी आधार पर तत्काल छापामारी कर इन युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों पर बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम की धारा के तहत एफ आई आर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।