पटना पुलिस ने चैन स्नेचिंग पर कसा शिकंजा, 2 शातिर चैन स्नेचिंग अपराधी गिरफ्तार

पटना :- राजधानी पटना में चेन छिनताई करने वाला शातिर अपराधी गुलशन चढ़ा पुलिस के हत्थे, इसके निशानदेही पर आभूषण दूकानदार श्रवण सोनी को छिनतई के तीन सोने की चेन के साथ धर दबोचा है मामला पटना के राजिव नगर थाना क्षेत्र का है जहाँ बीते दिनों चेन छिनतई की घटनाओ पर पुलिस की पैनी निगाह बानी हुई थी दरअसल हाल के दिनों में राजीव नगर इलाके में दो महिलाओ से चेन छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार होने की शिकायत थाने में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ दर्ज करवाया गया था।
पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मद्द से अपराधियों और उसके बाइक को चिन्हित किया,राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार की माने तो शातिर पकड़ में आया अपराधी गुलशन पहले भी कई मामलो में जेल जा चुका है, दो महीने पहले जेल से छूटने के बाद एक बार फिर इलाके में घटनाओ को अंजाम दे रहा था मिली जानकारी के अनुसार अपराधी गुलशन पर मोबाइल और चेन छिनतई के दीघा, पाटलिपुत्रा और राजीव नगर थाना में दर्जन भर मामले दर्ज है।
वही बीते वर्ष राजीव नगर से अपराधी गुलशन कुमार और उसका सहयोगी रंजीत को जेल भेजा गया था हाल हीं में दो महीने पहले जेल से छूटने पर ये एक बार फिर शक्रिये हो गया पुलिस इसके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है ,इसका एक सहयोगी अपराधी रंजीत अभी जेल में है वही छिनतई किये चेन को खरीदने वाला दूकानदार श्रवण सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसके पास से तीन छिनतई के चेन को पुलिस ने बरामद किया है फिलहाल पुलिस आगे की करवाई में जुटी है !