Breaking Newsदेशपटनाबिहार

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मिलेगा 3 लाख तक का ब्याजमुक्त कर्ज

PATNA : बिहार पुलिस के जवानों के कल्याण के लिए बिहार सरकार और बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपने सभी रैंक के पुलिसकर्मी और आश्रितों को बड़ी खुशखबरी दी है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मी और उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी की स्थिति में आर्थिक सहायता देने से संबंधित नई योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत गंभीर रोग से पीड़ित किसी भी रैंक के पुलिसकर्मी को 3 लाख तक ब्याज फ्री लोन तत्काल मिलेगा।

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी के दौरान तुरंत इलाज के लिए बड़ी राशि की आवश्यकता पड़ती है इसे ध्यान में रखते हुए डीजीपी आरएस भट्टी के स्तर पर हुई विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब राज्य में सभी रैंक के पुलिसकर्मी और उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी की स्थिति में 3 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन तत्काल मिलेगा। जिसे पुलिसकर्मी 6 महीने के अंदर अपने चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के आने पर चुका सकते हैं। हालांकि, यदि मेडिकल के लिए मिलने वाली राशि से यह एडजस्ट नहीं होता है तो 6 महीने के दौरान संबंधित कर्मी के वेतन से सामान किस्तों में इसकी कटौती की जाएगी। यह लोन पुलिस मुख्यालय के पास मौजूद पुलिस परोपकार फंड से दिया जाएगा।

वही, पुलिसकर्मियाें और उनके आश्रितों को कल्याण कोष से 43 रोगों के लिए मिलने वाली चिकित्सा अनुदान राशि को भी दोगुना कर दिया गया है। पिछले माह ही केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक में इसका निर्णय हुआ था। इसके तहत कैंसर, ओपन हर्ट सर्जरी, किडनी प्रत्यारोपण और ब्रेन आपरेशन के लिए 50 हजार की अनुदान राशि को बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है। इसके अलावा बिहार पुलिस शिक्षा कोष से आश्रितों की शिक्षा के लिए मिलने वाली अनुदान राशि भी दोगुनी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *