
पटना :- बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी वर्गों के स्वरोजगार के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पूरे देश में एक मात्र ऐसी योजना है, जो लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत 50ः राशि अनुदान होती है जबकि शेष राशि लाभार्थियों को ब्याज मुक्त मिलती है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार पूरे देश में एक मात्र ऐसा राज्य है, जिसने उद्यमी योजना लागू कर प्रदेश के हर वर्ग के स्वरोजगार की दिशा में एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बिहार के एसटी-एससी, पिछड़ा, अति पिछड़ा, महिला और अल्पसंख्यकों, एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थियों सहित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का हर वर्ष चयन किया जा रहा है। चयनित लोगों को स्वरोजगार के लिए दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता काफी कम ब्याज पर दी प्रदान की जा रही है। उमेश सिंह कुशवाहा जी ने बताया कि पूरे देश में बिहार एक मात्र ऐसा राज्य है जो इस योजना के तहत लाभार्थियों को आधी राशि यानी 5 लाख रूपये अनुदान दे रहा है। साथ ही इस योजना में लाभार्थियों को शेष राशि की वापसी 84 महीनों के किस्तों में करने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि साथ ही उद्यमी योजना पूरे देश में ऐसी एक मात्र योजना है, जिसमें दो किस्तों में मिलने वाले दस लाख रूपये की प्राप्ति के 12 महीने के बाद वापसी की किस्त शुरू होती है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यम योजना स्वरोजगार के लिए देश में सबसे नायाब, सबसे उपयुक्त और हर प्रकार की परेशानी मुक्त योजना हैस इस योजना से ना केवल रोजगार क्रियानवयन की शत-प्रतिशत गारंटी है, बल्कि इस योजना के लाभार्थियों को पारदर्शिता युक्त व्यवस्था के साथ घर बैठे आर्थिक सहायता भी आसानी से उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जो कि आधी आबादी के सशक्तिकरण की एक मिसाल है।