पटना में ANM नर्सिंग की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, एडमिट कार्ड जारी करने की मांग

PATNA :- पटना के गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी इलाके में नर्सिंग की छात्राओं का हंगामा और तोड़फोड़ हुआ है, शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान सासाराम के पटना स्थित कार्यालय के बाहर एएनएम की छात्राओं ने एडमिट कार्ड जारी नहीं होने पर आक्रोशित दर्जनों की संख्या में पहुंची नर्सिंग छात्राओं ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया है।
वही, छात्राओं की माने तो आज उनकी परीक्षा है और विभिन्न जिलों से वह यहां पहुंची हुई है, यहां एडमिट कार्ड देने की बात कही गई थी, लेकिन चुनिंदा छात्राओं को ही एडमिट कार्ड दिया गया और बाकी को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया, छात्राओं का कहना है कि उनका डेढ़ लाख रुपया बर्बाद हो गया, इसको लेकर छात्राओं ने पीरमुहानी चौक पर बोलेरो गाड़ी में की तोड़फोड़, इसी गाड़ी में बैठकर कॉलेज का स्टाफ छात्राओं को एडमिट कार्ड बांट रहा था, मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाना पुलिस टीम, गाड़ी में रखे सामान को किया जब्त और दो लोगों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया। जबकि 2 लोग फरार हो गए हैं।
छात्रा ने बताया कि उनके साथ धोखा हुआ है। यहां उन्हें पता चला कि इस संस्थान में क्षमता से अधिक फॉर्म भरा लिया गया है। ऐसे में कई छात्राएं इस बार परीक्षा से वंचित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग डेढ़ लाख रुपए लगाकर एएनएम का कोर्स कर रही थी और उनका सारा पैसा बर्बाद हो गया है। इन शिक्षा माफियाओं ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
पुलिस द्वारा दो लड़कों को हिरासत में लिया गया है, जो कार से एडमिट कार्ड बांटने के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि अभ्यर्थियों का प्रदर्शन एडमिट कार्ड को लेकर है। कॉलेज में सीटें कम हैं और एडमिशन ज्यादा ले लिया गया है। ये दोनों लड़के जो एडमिट कार्ड बांटने आए थे। उनके गाड़ी पर महिला अभ्यर्थियों ने हमला किया और गाड़ी के शीशे फोड़ दिए।