Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

सुधा डेयरी दूध के गाड़ी में ट्रक ने मारा टक्कर ड्राइवर,खलासी सहित दो लोग बुरी तरह जख्मी।।

सुधा डेयरी दूध के गाड़ी में ट्रक ने मारा टक्कर ड्राइवर,खलासी सहित दो लोग बुरी तरह जख्मी।।

गुस्साए मजदूरों ने डेयरी गेट पर किया हंगामा..

पटना सिपारा पुल के नजदीक मंगलवार को सुबह सुबह तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सुधा डेयरी के दूध के गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दिया । इस हादसे में सुधा डेयरी दूग्ध वाहन के ड्राइवर , खलासी सहित दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । आनन-फानन में दोनों मजदूरों को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । अस्पताल में भर्ती मजदूरों के इलाज में देरी होता देख सुधा डेयरी के मजदूरों में आक्रोश का माहौल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही सुधा डेयरी के मजदूरो ने डेयरी के मुख्य गेट पर आकर हंगामा शुरू कर दिया । बाद में डेयरी के प्रबंधक निदेशक के समझाने बुझाने के बाद मजदूर काम पर लौट आए।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुधा डेयरी की गाड़ी दूध पहुंचा कर वापस लौट रही थी इसी क्रम में सिपारा पुल के नजदीक एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उस में टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही सुधा डेयरी गाड़ी में सवार मजदूर दयानंद एवं शैलेश कुमार के सर में गंभीर चोट लगी और वह बुरी तरह घायल हो गए । धक्का मारने वाला ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते हैं बेउर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मजदूरों को इलाज के लिए भेज दिया है । बाईपास के निजी अस्पताल में भर्ती सुधा डेयरी के मजदूरों को इलाज सही ढंग से नहीं हो रहा था। इसकी सूचना पर डेयरी के कर्मी हंगामा करने लगे । इसकी जानकारी माले विधायक को दी गई। वही घायल मजदूरों से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने कहा की दुर्घटना के बाद गुस्साए मजदूरों ने घटना में घायल मजदूरों के संपूर्ण इलाज को लेकर सुधा डेयरी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया । स्थानीय विधायक ने इस मामले में सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक से बात कर घायल मजदूर को संपूर्ण इलाज और उनके परिवार के लोगों को राशन पानी की व्यवस्था की मांग की है । इस मामले को लेकर सुधा डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर नारायण ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि घायल मजदूर डिस्ट्रीब्यूटर के थे और डिस्ट्रीब्यूटर ने उनके संपूर्ण इलाज का खर्चा खुद उठाने का आश्वासन दिया है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *