गला रेत कर अज्ञात युवक की हत्या, फतेहपुर बगीचा से शव बरामद , ग्रामीणों में सनसनी।
गला रेत कर अज्ञात युवक की हत्या
फतेहपुर बगीचा से शव बरामद , ग्रामीणों में सनसनी
फुलवारी शरीफ । राजधानी पटना के पटना गया रोड में संपतचक से गौरीचक जाने वाली मुख्य मार्ग के पूरब स्थित फतेहपुर गांव के बागीचा में गला रेत कर फेंका हुआ एक 25 से 30 वर्षीय युवक की लाश देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस ने शव को घंटों कब्जे में कर पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई मृतक के पैर में एक चप्पल भी पहना हुआ मिला है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात युवक की हत्या अन्यत्र कर इस बगीचे में शव को फेंक दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बगीचा में सुनसान जगह देखकर अज्ञात युवक की हत्या कर दिया गया। बबीचा से सटे पटना सुरक्षा बांध सड़क पर पुलिस पेट्रोलिंग नहीं के बराबर होती है जिससे अपराधी और असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ रहता है। आए दिन इस इलाके में राहगीरों से लूटपाट छिनतई की वारदात आम हो गई है। वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यह इलाका गौरीचक थाना से चंद मिनटों के फासले पर है लेकिन फतेहपुर गांव का थाना दीदारगंज थाना पड़ता है जो इस गांव से लगभग 30 किलोमीटर दूर पटना सिटी में पड़ता है। फतेहपुर गांव के ग्रामीणों को थाना जाने में घंटों का समय लगता है। फतेहपुर गांव के लोगों का कहना है कि बाहरी युवक के साथ अपराधियों ने लूटपाट की होगी या किसी अन्य दुश्मनी के चलते हत्या कर लाश को बगीचे में फेंक दिया होगा।
दीदारगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि 25 से 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक की गला रेत कर अन्यत्र हत्या किया गया और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए फतेहपुर गांव के पास बगीचा में सुनसान देख कर फेंक दिया गया।
पुलिस मृतक की पहचान कराने और अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है।