
बेलगाम रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला एक की मौत , दुसरा जख्मी का अस्पताल में चल रहा इलाज
फुलवारी शरीफ । सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे पटना के परसा बाजार थाना अंतर्गत परसा पुनपुन रोड में टरवा रेलवे गुमटी के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई बाइक पर बैठा दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की जानकारी राहगीरों ने परसा बाजार थाना को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परसा बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । उधर हादसे के बाद तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर लेकर उसका चालक फरार होने में सफल रहा । मृतक की पहचान महोली गांव निवासी भोला उर्फ पिंटू पासवान पिता संजय पासवान के रूप में होते हैं परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की देर रात अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवक को धक्का मार दिया । इस हादसे में मौके पर ही बाइक चला रहे युवक की बुरी तरह जख्मी हो जाने से मौत हो गई जबकि उसके साथ उसी बाइक पर बैठा महुली गांव निवासी गौरव कुमार बुरी तरह घायल हो गया। मृतक भोला पासवान उर्फ पिंटू पासवान के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी पिछले साल जुलाई माह में ही शादी हुई थी । मृतक की नव विवाहिता पत्नी माँ बाप समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा । मृतक पिंटू मजदूरी करता था जबकि उसके पिता खेतों में काम करते हैं।