Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
बिक्रम में बिजली चोरी मामले में छःलोगों पर प्राथमिकी दर्ज।

बिक्रम में बिजली चोरी मामले में छःलोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बिक्रम।
प्रखंड के अंधारी मठिया एवं सैदाबाद गांव में विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी कर बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।बिजली चोरी के आरोप में अंधारी मठिया गांव निवासी लगनी देवी, राजेन्द्र प्रसाद , रामाधार यादव, इंद्र कुमार, शकुंतला देवी एवं सैदाबाद निवासी सुरेंद्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।सहायक विधुत अभियन्ता मुकेश कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए विभाग द्वारा सघन अभियान चलाई जा रही है जिसमे दो क़िस्त बकाया रहने पर लाइट काट दी जाएगी।