बिजली चोरी में 25 हजार रूपये का जुर्माना
दानापुर।
पेसू विभाग द्वारा आये दिन बिजली चोरी को लेकर छापेमारी किया गया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गाड़ीखाना के जेई विश्वम्भर कुमार ने आरके पूरम में छापेमारी किया।जहां घर में चोरी – छुपके बिजली जलाने के आरोप में विजय कुमार पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुए दानापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।