क्राइम पर हो कंट्रोल, शराबबंदी बर्दाश्त नहीं–एसपी
क्राइम पर हो कंट्रोल, शराबबंदी बर्दाश्त नहीं–एसपी
क्राइम मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को मिला कड़ा निर्देश
अब मोबाइल चोरी की भी थाने में दर्ज होगी प्राथमिकी
डेहरी। रोहतास
जिले में अपराध नियंत्रण, अवैध खनन व शराबबंदी पर लगाम लगाने मैं किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरतें। उक्त बातें एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थाना अध्यक्ष व सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा। एसपी ने कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण व शराबबंदी कानून को सफल पूर्वक लागू करना सबकी जिम्मेवारी होगी। क्राइम मीटिंग में उपस्थित थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से एसपी ने बारी-बारी से उनके थाना क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही लंबित वारंट व उसके निष्पादन तथा कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी ली गई। तत्पश्चात एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती, रोको टोको अभियान तथा शराब के विरुद्ध लगातार अभियान प्रभावी रूप से जारी रहनी चाहिए। थाना क्षेत्र में पुलिस गस्ती, रोको-टोको अभियान तथा शराब के विरुद्ध लगातार अभियान प्रभावी रुप से जारी रहनी चाहिए। यदि थाना स्तर पर थानाध्यक्ष पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध कायम रखें, सूचना तंत्र को मजबूत रखें और स्वयं क्षेत्र में गस्त करें, तो हद तक अपराध पर नियंत्रण हो सकता है। किंतु कई थाना क्षेत्रों में पुलिस लापरवाही की सूचना मिल रही है। सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पुलिस गश्त व क्राइम कंट्रोल को लेकर अन्य प्रभावी कदम उठाएं। साथ ही शराब के विरुद्ध सूचना एकत्रित कर छापेमारी अभियान चलाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदार के माध्यम से थानाध्यक्ष शराब माफियाओं की सूचना एकत्र कर सख्त कार्रवाई करें। यदि किसी भी थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही या विफलता प्रतीत हुई तो वैसे पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक जिला पुलिस द्वारा चोरी के 214 मोबाइल जप्त किया है। अब सभी थानों में मोबाइल चोरी की भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिला असूचना इकाई अपने माध्यम से चोरी गए मोबाइल को जप्त करेगी। क्योंकि कई बार ऐसे देखने को मिला है कि चोरी किए गए मोबाइल से अपराधी अपराध करते हैं। ऐसे में अब छोटी-छोटी बातों पर भी पुलिस ध्यान देगी। ताकि अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके। बैठक में डेहरी एएसपी नवजोत सिमी समेत बिक्रमगंज व सासाराम के एएसपी के साथ साथ सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।