क्राइमपटनाबिहार

असामाजिक तत्वों ने दुकानदार को पीटकर किया घाय।

असामाजिक तत्वों ने दुकानदार को पीटकर किया घायल
पैसा छीनने व दुकान में तोड़फोड़ का लगाया आरोप
डेहरी। रोहतास
नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित नारायण कैफे वर्ल्ड के दुकानदार उदय कुमार को असामाजिक तत्वों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया है। सुभाष नगर गली नंबर 10 एवं 9 के लालमोहन सिंह के पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटन एवं शिव बचन सिंह के पुत्र सत्येंद्र यादव उर्फ शौकन यादव तथा अन्य 8 लोगों पर मारपीट कर बुरी तरह घायल करने, रकम छिनने तथा जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। नगर थाना को दिए लिखित शिकायत में कहा है, कि नारायण कैफे वर्ल्ड दुकान को बंद करने के उद्देश्य से हिसाब किताब कर रहा था, कि अचानक उसी वक्त सुभाष नगर के ही अमित कुमार उर्फ छोटन तथा सत्येंद्र यादव उर्फ सोकन यादव शराब के नशे में मोबाइल का गिलास लगाने का दबाव बनाने लगे। समय अधिक होने के कारण मना करने के उपरांत उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए काउंटर पर रखे 67 हजार रुपए उठा लिए तथा विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट कर ईट से घायल करते हुए दाएं हाथ के अंगूठे को काटकर उंगली से 7 ग्राम की सोने की अंगूठी और गले का चैन निकाल लिया, तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। मारपीट करने वाले युवकों ने फोन के माध्यम से आसपास के मोनू यादव, अनीश कुमार, साहिल कुमार, हैप्पी कुमार, भोला कुमार एवं अज्ञात अन्य चार लोगों को बुलाकर डंडे लाठी से भी प्रहार किया। जिसके कारण मैं बुरी तरह जख्मी हो गया तथा मेरे आंख, नाक एवं जबड़ा से खून निकलने लगा। फिलहाल घायल का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। किसी तरह जान बचाकर भागते हुए सुभाष नगर मोड़ पहुंचा तथा उसी हालत में टेंपू के माध्यम से डेहरी नगर थाना पहुंच कर प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगाई। असामाजिक तत्वों के द्वारा मेरी दुकान एवं बाइक को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त भी किया गया। बताया जाता है कि आजकल शहर में कई ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो सुभाष नगर, स्टेशन रोड व पाली इलाके में दबंगई दिखाते हैं, और कई बार मारपीट, छिनैति जैसी घटना को अंजाम भी दे दे चुके हैं। घायल द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *