
छपरा :- शहर से सटे सदर प्रखंड के चनचौरा बाजार में रविवार की शाम ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि पुलिस बाजार के व्यवसायियों से मिलकर रोड पर ही ठेला व दुकान लगवा देते हैं। जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। जानकारी के अनुसार मृत 12 वर्षीय बच्चा रामकोला गांव अपने नाना विद्या प्रसाद के घर आया था। शाम में बाजार से सामान खरीदने गया था, इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।