Breaking Newsदेशपटनाबिहार

राजकीय सम्मान के साथ तारापुर अनुमंडल के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, राजकीय समारोह में मुंगेर आयुक्त ने क्या कहा, देखे वीडियो सिर्फ बिहार जनमत पर।

मुंगेर :- तारापुर की धरती वीर शहीदों की धरती है जहां के स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्रता के अंकुर को हृदय के खून से सींचा था। 15 फरवरी 1932 को तारापुर थाना में झंडोत्तोलन को लेकर वीर शहीदों ने जो बलिदान दिया था वो इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों से लिखा गया। उसके बावजूद भी तारापुर शहीद स्मारक का राष्ट्र पटल पर अंकित नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी पूरी कोशिश होगी के शहीद स्मारक तारापुर को राष्ट्रपटल पर लाने के लिए पहल किया जाए। उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने बुधवार को तारापुर थाना में आयोजित तारापुर शहीद दिवस के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह को संबोधित करते हुए कही। मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चैधरी, सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान, तारापुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद नीलम देवी, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक तथा जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम शहीद स्माकर पर पूष्प व पूष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की यह धरती और यहां के वंशज तारापुर की धरती को सिंचने और विकसित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन अपने अथक प्रयास से क्षेत्र के विकास के लिए हर योजनाओं को धरातल पर ला रही है। यहां की जनता का भी कर्तव्य बनता है कि क्षेत्र के विकास में अपना पूरा सहयोग दें। शहीद स्माकर तारापुर के लिए एक धरोहर के रूप विकसित होगा, इसकी सुरक्षा और सफाई की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘‘ शांति नहीं है तब तक जब तक……. को उद्धृत करते हुए कहा कि हम सबों को भी इसी तरह से काम करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने की जरूरत है।पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि 15 फरवरी 1932 मंे तारापुर की धरती पर घटित यह घटना अत्यंत ही ऐतिहासिक है। उस दिन शहीद हुए शहीदों की याद में ही यहां शहीद स्माकर बना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी है। जरूरत है इस स्माकर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने का।

जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि विगत वर्ष इस शहीद स्मारक का लोकार्पण आज ही के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। उन्होंने ही इस दिन को शहीद दिवस के रूप में राजकीय समारोह के रूप में मनाने की बात कही थी। अब हर वर्ष 15 फरवरी को शहीद दिवस को राजकीय समरोह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी समाज या क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब हम बेईमानी और लालच को त्याग कर सच्चे मन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर तरह की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सतत प्रयासरत है। आप सभी कानून पर विश्वास रखें क्योंकि देश का कानून अत्यंत ही पारदर्शी और संेवदनशील है। लोगों को हर क्षेत्र में न्याय दिलाने में कानून अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है।
कार्यक्रम को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, पूर्व मंत्री शकुनी चैधरी, सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान, तारापुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद नीलम देवी सहित अन्य ने भी संबोधित किया।
कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *