Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पुलवामा में शहीद जवानों की याद में पटना के युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, भारत माता की जय के लगे नारे


PATNA : पुलवामा में हमारे देश के वीर जवानों ने साल 2019 में आज ही के दिन अपने प्राणों की आहुति दी थी। युवाओं ने उनकी याद में आज पटना में कैंडल मार्च निकाला। भारी संख्या में युवाओं ने बिहार विधानसभा के सामने सप्तमूर्ति पहुँचकर दीप प्रज्वलित कर जवान जवानों की शहादत को नमन किया।

इस कैंडल मार्च में दर्जनों की संख्या में शहर के युवाओं और युवतियों ने अपने हाथों में भारत माता चित्र लेकर भारत माता की जयकारों के साथ वीर शहीदों अमर रहे के नारे लगाते दिखे।इस दौरान देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत दिखा शहर। युवाओं ने कहा इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया था। पहले कभी नहीं सिखाया था।भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में लिया था।

उन्होंने कहा कि अगर पुलवामा जैसी घटना होगी तो बालाकोट में एयर स्ट्राइक की भी पुनरावृति होगी। हम हमेशा अपने देश के साथ हैं। देश की सेनाओं के साथ हैं। उन लोगों ने सेनाओं को मैसेज दिया कि आप के साथ पूरा भारत वर्ष है। आप यूंही भारत के दुश्मनों को धूल चटाते रहे। खास करके पाकिस्तानी सेनाओं को नहीं बक्से, पाकिस्तान से भेजे जा रहे आतंकियों को खात्मा करते रहे। दौरान युवक-युवतियों ने वंदे मातरम वंदे मातरम के नारे भी लगाए।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *