Breaking Newsपटनाबिहारमनोरंजन

रामपुरडीह कप पर टिंकू इलेवन का कब्जा।

मुंगेर,

शाहकुंड प्रखंड के रामपुरडीह के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे पवन दा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टिंकू एलेवन भागलपुर की टीम ने टीएनबी कॉलेज की टीम को 82 हराया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टिंकू इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएनबी कॉलेज की टीम ने 8 विकेट खोकर सिर्फ 270 रन ही बना सकी मैन ऑफ द मैच टिंकू इलेवन टीम के गौरव को दिया गया जिन्होंने 28 गेंद में 100 रनों की तूफानी बल्लेबाजी की व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार टिंकू इलेवन टीम के राहुल 4 जी को दिया गया वहीं अंपायर के रूप में नीरज सिंह व नीरज मिश्रा थे, कॉमेंटेटर के रूप में चुनमुन झा ,शंकर सुमन थे स्कोरर के रूप में दिलखुश व पुष्कर मिश्रा थे वही विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी व नगद ₹15000 दिया गया वही विजेता टीम को ट्राफी व ₹10000 दिया गया वही सुल्तानगंज विधानसभा के विधायक प्रोफ़ेसर ललित मंडल वरिष्ठ जदयू नेता विपिन बिहारी, देवेंद्र चौधरी के अलावा रघुनंदन ठाकुर मानस प्रवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार मदन ठाकुर ,बमबम मिश्रा ,धीरज मिश्रा सहित आदि कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों का जमावड़ा दिखा।

अमितेश कश्यप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *