पटना के दीघा मैनपुरा के वार्ड नंबर- 22 C में चल रहे श्रीमद भागवत कथा भव्य तरीके से किया जा रहा है
पटना :- राजधानी पटना के दीघा मैनपुरा के वार्ड नंबर- 22 C में चल रहे श्रीमद भागवत कथा भव्य तरीके से किया जा रहा है भगवत कथा के नाम से लोग पटना के आस पास के लोग ओर कई गण्यमान लोग आकर भगवत कथा का आनंद ले रहे है मानो 22C की जनता श्री राम नाम के में समा गए है दीघा के लोकप्रिय विधायक डॉ संजीव चौरसिया 22 C के भावी पार्षद भावी उमीदवार अनिता देवी साथ साथ समाज सेवक गोलु सिंह , पूर्व जिला पार्षद अलका देवी पाषर्द पति दीपक कुमार के साथ कई गण्यमान लोग ने भाग्य लिया पूजन किया। वहीं दूसरी ओर भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसमें लगभग कई हजार लोग शामिल हुए।
सुबह 10 बजे से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता लगे रहे। गौरतलब है कि वार्ड पार्षद अनिता देवी 22 C के प्रत्याशी भी हैं। पिछले कई महीनों से ही इनके द्वारा यहां श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा था, जिसमें कई महान ब्राह्मणों द्वारा से आए कथावाचक सरल दयालु जी महाराज कथावाचन किए।