Breaking Newsदेशपटनाबिहारमनोरंजनविदेश

चार्ली चैपलिन आज भी राजन के रूप में ज़िंदा हैं

बफ्टा के कलाकारों ने मनाई हास्य अभिनेता चार्ली चैपलिन की जयंती

चार्ली चैपलिन के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर फिल्म अभिनेता हीरो राजन कुमार ने चार्ली चैपलिन के चिर परिचित अंदाज़ में जयपुर कन्वेंशन सेंटर में चार्ली का लाइव शो पेश कर लोगों को ख़ूब हँसाया दुनिया भर में लोग हीरो राजन कुमार के चार्ली चैपलिन द्वितीय के शो के कायल है इतना ही नहीं शनिवार को शादीपुर स्थित राजवीर हाउस में विश्व प्रसिद्ध हास्य अभिनेता चार्ली चैपलिन की 133 वी जयंती उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई इस अवसर पर जहां चार्ली बने एंजल में सबको केक खिलाया । उसके साथ शिक्षिका पल्लवी कुमारी भी जयंती विशेष विशेष पर नृत्य करके चार्ली चैपलिन को याद को ताजा कर दिया ।
समारोह की शुरुआत मे चार्ली चैपलिन का रेखाचित्र जिसे छात्रा प्रियंका कुमारी ने बनाया है के आगे सभी उपस्थित कलाकार एवं अभिभावकों ने चार्ली चैपलिन के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किया । फिर चार्ली बनी बालिका एंजेल ने सभी को केक काट कर खिलाया और उसे भी अन्य लोगों ने रसपूर्ण वातावरण में केक खिलाया । साथ ही एक दूसरे के गालो पर केक लगाकर एक नया दृश्य प्रस्तुत की । इससे हास्य की नई स्थिति उपजी। तत्पश्चात छात्रा शशि प्रभा कुमारी अनुप्रिया मीनाक्षी तूतुराज प्रियंका आदि कुंवारी पल्लवी के सानिध्य में हास्य नृत्य प्रस्तुत की। जिसका शीर्षक था जोड़ी हमारी जमेगा कैसे जानी…. । इसमें बफ्टा के कोषाध्यक्ष मधुसूदन आत्मीय ने बच्चियों को एक्सप्रेशन बताते हुए नृत्य की मुद्रा बतायी । इससे अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन हुआ ।इस अवसर पर उपरोक्त कलाकारों के अलावा अभिभावक कौशल कुमार मिश्रा इकबाल अहमद विनोद कुमार बेबी देवी तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कलाकार प्रियांशु शुभम श्रीकांत पासवान अंकिता शर्मा नंदनी कुमारी आदि ने इस गीत पर बच्चों के हास्य अभिनय का भरपूर आनंद उठाया । फिर सभी लोग मिलकर केक के साथ जलपान किया और चार्ली चैपलिन के विशेषता पर श्री आत्मीय ने प्रकाश डालते हुए कहा कहा कि बफटा के अध्यक्ष राजन कुमार चार्ली चैपलिन टू के नाम से पूरे देश और कई विदेशों में भी प्रसिद्ध है उनके चार्ली चैपलिन वाली वेशभूषा चार्ली चैपलिन की याद दिलाती है और मूक फिल्म के दौर में जिस तरह का कठिन अभिनय इशारों एवं भाव भंगिमा से चार्ली चैपलिन किया करते थे आज हीरो राजन कुमार उसी अंदाज में देश-विदेश में स्टेज शो प्रस्तुत करते हैं आज ही उन्होंने जयपुर राजस्थान में चार्ली चैपलिन के रूप में स्टेज शो प्रस्तुत किया जिसकी सूचना पाकर राजवीर हाउस के सभी कलाकार एवं अभिभावक बच्चे अति प्रसन्न हुए । हीरो राजन कुमार मुंगेर पुत्र हैं और इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ है।

जितेंद्र पाठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *