Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति

मुंगेर में प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं रहने के कारण होनहार युवकों की हुई  मौत- पूर्व मंत्री

लालमोहन महाराज,मुंगेर

शोकाकुल परिवार से मिलकर पूर्व मंत्री ने दिया सहायता का आश्वासन

मुंगेर के दुमट्ठ घाट के समीप विगत बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा नदी में अकाल मृत्यु के शिकार तीन युवकों के शोकाकुल परिजन से मिलने पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव अपने समर्थकों के  बिंदवारा पहुंचे और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक बबलू सिंह के 27 वर्षीय पुत्र राज, प्रदीप सिंह के 23 वर्षीय पुत्र बिट्टू सिंह ,श्याम सिंह के 24 वर्षीय पुत्र मोनू सिंह की हुई मौत को अत्यंत दुखद बताया और शोकाकुल परिजनों को ढाढस बताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं । पूर्व मंत्री ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया  कि दिए गए रूट पर अगर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रहती तो तीनों होनहार युवकों को बचाया जा सकता था । विसर्जन के दौरान घाट पर गोताखोर रहते तो गंगा में डूबते युवकों को बचाया जा सकता था। तीनों युवकों की मौत का कारण प्रशासनिक लापरवाही है। आश्रित परिवार को मुआवजा तो मिलना ही चाहिए साथ ही साथ परिवार में नौकरी करने लायक सदस्य को नौकरी भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के आश्रितों  के लिए उचित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर शीघ्र ही मुंगेर डीएम नवीन कुमार से मिलेंगे ।

इस अवसर पर  बबलू सिंह, राजद नेता श्रीकांत यादव ,मुन्ना सिंह, राजेश रमन उर्फ राजू यादव, बमबम यादव, राजद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन प्रसाद सिंह सहित अन्य दर्जनों नेताओं ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *