Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे हैं 3 कैदी फरार, पुलिस महकमे में मची हड़कंप


PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पटना के सिविल कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को तीन कैदी वाहन से फरार हो गए। कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पीरबहोर सहित सभी थाने को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।

दरअसल, पटना के बीएन कॉलेज के नजदीक जाम लगा था। इसकी वजह से कैदी वाहन के दो पुलिसकर्मी नीचे उतरकर जाम हटा रहे थे, तभी तीन कैदियों ने बाकी बचे एक पुलिसकर्मी को धक्का दिया और मारपीट करते हुए फरार हो गया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। और पटना पुलिस बंदियों की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। वही, फरार होनेवाले बंदियों का नाम सोनू कुमार, नीरज चौधरी और उपनाम वाला सोनू है। मौके पर मौजूद सिपाही उमेश बिंद ने बताया कि इन बंदियों ने उनके आंखे में झंडू बाम लगाकर फरार हो गए। इस बीच फरार होने के दौरान उन्हें धक्का दे दिया जिसकी वजह से उनका हाथ टूट गया है। घटना के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस के साथ ही टाउन डीएसपी मौक पर पहुंचे और फिर सीनियर अधिकारियों की इसकी जानकारी दी है।

घटना के संबंध में नगर डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि फुलवारी जेल से 5 पुलिसकर्मी 43 बंदियों को लेकर गए थे। सम्मानजनक तरीके से उत्पादन करने के लिए। जैसे ही बस अशोक राजपथ के बीएन कॉलेज के सामने पहुंची तो सड़क जाम हो गया, बस के सामने बाइक और ई-रिक्शा चालकों के बीच मारपीट हो गई। उसे छुड़ाने के लिए दो पुलिसकर्मी बस से उतर गए, जिसका फायदा उठाकर तीन कैदी भाग गए। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मैं पुलिस की लापरवाही स्वीकार करता हूं, उन्हें बस से नहीं उतरना चाहिए था। दोनों कैदी जेल में बंद थे, दोनों को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *