
समस्तीपुर :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं उसी कड़ी में बंबइया हरलाल डीह गांव की सड़क किनारे कुरकुरे लदी पिकअप गाड़ी से एलटीएफ की टीम ने 100 कार्टन शराब को जब्त किया है। एलटीएफ प्रभारी संतोष शर्मा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते मंगलवार की देर रात शराब लदी पिकअप गाड़ी को जब्त किया। वही चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
इस संबंध में एल टी एफ प्रभारी ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि बंबइया गांव में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब उतार रहे है। कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी करते हुए पिकअप पर लदे कुरकरे के पीछे छिपाकर लेकिन जा रहे 100 कार्टन शराब को जब्त किया है। वहीं रात का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। शराब की क़ीमत लगभग 7 लाख रुपये बताया जा रहा है।