पटना में हथियार के बल पर युवक से 1 लाख रुपये की लूटे, जांच में जुटी पुलिस
पटना :- बिहार में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। आम आदमी तो दूर अपराधियों को अब पुलिस का भी डर नहीं है। ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां जक्कनपुर थाना क्षेत्र के गौरिया मठ स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदरा शाखा से एक लाख रूपये की निकासी कर पीड़ित गौरव कुमार जा रहे थे। जिस दरम्यान बैंक से रेकी कर रहे कुछ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के गौरिया मठ स्थित मिथिला मेडिकल हॉल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने झप्पटा मार रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
घटना के बाद अपराधियों का कुछ दूर तक पैदल पीछा किया, लेकिन कामयाब नहीं हो गए। पीड़ित गौरव ने किया बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक को तेज गति से यारपुर पुल की और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पीड़ित के बैग में एक लाख कैश के आलावा, आईडी फ्रूफ, क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस था। जिसे अपराधी ले भागे है। फिलहाल घटना के बाद गर्दनीबाग थाना में लिखित शिकायत पीड़ित गौरव कुमार के द्वारा दर्ज करवाया गया है। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है। बताया जाता है कि इस घटना के पीछे कोढ़ा गैंग के सदस्यों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।