Breaking Newsदेशपटनाबिहारबेगूसराय
बेगूसराय: 1 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 5 कारतूस एवं 3 मोबाईल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय :- बेगूसराय में 2 अलग-अलग जगहों से 3 हथियारबंद बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 5 कारतूस, 3 मोबाइल और एक बाइक मिला है। एसटीएफ और एफसीआई ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिहट, खेमकरणपुर गांव में फायरिंग रेंज के सामने से बाइक सवार 2 बदमाश को गिरफ्तार किया।
वही, पकड़े गए बदमाश में एफसीआई ओपी क्षेत्र के बिहट, गुरूदासपुर निवासी शिवम कुमार और सौरभ कुमार शामिल है। पुलिस को दोनों बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल, 3 कारतूस और 3 मोबाइल मिला है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि दोनों बदमाश बाइक से फायरिंग रेज के पास पहुंचे हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं।