
बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के डंडारी पुलिस ने रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान तीन नशेड़ी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान डंडारी मुख्य पथ से नशे की हालत में तीन नशेड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
जिसमें खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोराय डीह निवासी मुन्नर सदा के पुत्र रुपेश सदा, राजो सदा के पुत्र मिथिलेश सदा, रामपुर थाना क्षेत्र के सिमाना गांव निवासी रामकुमार सदा के पुत्र मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जांच करा कर नशे की पुष्टि होने पर तीनों के विरुद्ध मद्य निषेध एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।