Breaking Newsदेशपटनाबिहार
पटना रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 मोबाइल सहित 8 चोर गिरफ्तार।।
पटना :- रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता पश्चिम बंगाल गैंग इन दिनों पटना में सक्रिय हो चुका है और लगातार रेल यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे और इन गैंग के कई महिलाओं की गिरफ्तारी होती थी। इस करी में रेल पुलिस ने कारवाई तेज हो गई है। रेल पुलिस ने कई इलाकों से 8 शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा 7 मोबाइल भी बरामद किया है।
रेल एसपी अमरेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि इन मोबाइल चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है ये पता लगा रही जाए गैंग मोबाइल की खपत कहा़ करते थे पुलिस को ये भी शक है चोरी के मोबाइल को उन अपराधियों को बेचते थे चोरी के मोबाइल से क्राइम की घटना को अंजाम दिया करता था पुलिस को ऐसी आसंका है रेल पुलिस इसकी भी जांच कर रही है ये गैंग पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को निशाना बना रही है लेकिन हालिया दिनों में रेल पुलिस ने बेहतर काम कर रही है।।