Breaking Newsक्राइमछपरादेशपटनाबिहार

सारण में कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, महिला समेत तीन गिरफ्तार

सारण :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला सारण जिले से आ रही है जहां मशरक पुलिस की सघन वाहन जांच अभियान के दौरान होंडा सिटी कार के बैक लाइट के भीतर तहखाना में छिपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पुलिस एवं एएलटीएफ ने जप्त कर लिया है। मौके पर कार में बैठी एक महिला तथा कार चालक समेत शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

वही, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मशरक थाना पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए सघन वाहन जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच तलाशी के क्रम में कार चालक द्वारा दाय-बाय करने पर पुलिस को शंका हुआ। तो एएलटीएफ के सहयोग से कार की सघन तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार के बैक लाइट के भीतर बने तहखाना में छिपा कर रखे गये भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मौके से कार में बैठी एक महिला तथा कार चालक एवं शराब तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *